टेन हैग बने एजाक्स के नए कोच
एरिक टेन हैग को डच फुटबाल क्लब एजाक्स का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है;
द हेग। एरिक टेन हैग को डच फुटबाल क्लब एजाक्स का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। एजाक्स और हैग के मौजूदा क्लब एफसी उट्रेच के बीच इस सम्बंध में औपचारिक समझौता हो गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक हैग एजाक्स के साथ 2.5 साल का करार करेंगे। नया करार एक जनवरी, 2018 से शुरू हो रहा है।
47 साल के हैग इस पद पर मार्सेल कीजर का स्थान लेंगे, जिन्हें एक सप्ताह पहले टीम के खराब प्रदर्शन के कारण बर्खास्त कर दिया गया था।
कीजर की देखरेख में एजाक्स चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग के लिए जरूरी मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका था। उसे डच लीग में 16वां स्थान प्राप्त हुआ था।
कोच के तौर पर हैग के पास जर्मन लीग क्लब बायर्न म्यूनिख की रिजर्व टीम को प्रशिक्षित करने का अनुभव है। वह दो साल तक इस क्लब के कोच रहे थे और इसके बाद वह 2015 में उट्रेच गए थे।