टेंपो ट्रैवलर वाहन ट्रक से टकराया, एक की मौत आठ घायल

मध्यप्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आवन गांव के पास महराष्ट्र के पुणे से उत्तराखंड के बागेश्वर जा रहे टेंपो ट्रैवलर वाहन के एक ट्रक में पीछे से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गय;

Update: 2020-05-15 12:24 GMT

गुना । मध्यप्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आवन गांव के पास महराष्ट्र के पुणे से उत्तराखंड के बागेश्वर जा रहे टेंपो ट्रैवलर वाहन के एक ट्रक में पीछे से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और आठ घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार टेंपो ट्रैवलर वाहन कल रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर एक ट्रक में पीछे से टकरा गया। दुर्घटना में नंदन सिंह की मौत हो गयी, जबकि आठ अन्य घायल हो गए, जिनमें दशरथ और विमला देवी गंभीर रुप से घायल बताए गए हैं। सभी घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी पुणे में एक होटल में वेटर का कार्य करते थे और अब अपने घर बागेश्वर जा रहे थे।

पुलिस सूत्रों ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।


Full View

Tags:    

Similar News