बिहार: समस्तीपुर में छठ के दौरान गिरी मंदिर की दीवार, मरने वालों की संख्य बढ़कर 3 हुई
बिहार में समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के बरगांव गांव में आज एक मंदिर की दीवार गिर जाने से दो महिला छठवत्रती की मौत हो गयी तथा पांच महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए;
समस्तीपुर । बिहार में समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के बरगांव गांव में आज एक मंदिर की दीवार गिर जाने से दो महिला छठवत्रती की मौत हो गयी तथा पांच महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन ने बताया कि बड़गांव गांव स्थित एक मंदिर के किनारे तालाब में छठव्रती पूजा कर रहे थे तभी मंदिर की दीवार अचानक गिर गयी। इस घटना में दो महिला छठव्रती की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान बड़गांव गांव निवासी लीला देवी (61) और बुच्ची देवी (60) के रूप में की गयी है। दुर्घटना में घायल सुदामा देवी, उषा देवी,माया देवी, आशा देवी, रीता देवी और रौशन कुमार को हसनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है।