तेलंगाना : पहली बार एक मंच पर दिखेंगे राहुल और चंद्रबाबू

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) नेता व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू बुधवार को खम्मम में पहली बार किसी जनसभा में एक मंच पर दिखेंगे;

Update: 2018-11-26 23:16 GMT

हैदराबाद। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) नेता व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू बुधवार को खम्मम में पहली बार किसी जनसभा में एक मंच पर दिखेंगे। राहुल और नायडू तेलंगाना विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार के दौरान मंच साझा करेंगे।

कांग्रेस और तेदेपा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर गैर-भाजपा दलों का गठबंधन बनाने के लिए एक साथ आने पर सहमत होने के बाद पहली बार दोनों दलों के शीर्ष नेता किसी चुनावी जनसभा में मंच साझा करेंगे। 

कांग्रेस के प्रति तेदेपा के रुख में हुए नाटकीय परिवर्तन के साथ इस महीने नायडू ने राहुल गांधी से मुलाकात की और दोनों नेता बीती बातों को भुलाकर विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए साथ-साथ काम करने पर सहमत हुए।

कांग्रेस पार्टी के तेलंगाना में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मल्लू भट्टी विक्रामार्क और तेदेपा नेता नामा नागेश्वर राव ने सोमवार को खम्मम स्थित सरकार डिग्री महाविद्यालय का दौरा किया जहां महागठबंधन की जनसभा होने वाली है।

उन्होंने बताया कि इस जनसभा से न सिर्फ गठबंधन के अभियान को मजबूती मिलेगी बल्कि यह जनसभा राष्ट्रीय राजनीति के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। 

तेलंगाना में कांग्रेस की अगुवाई में महागठबंधन में तेदेपा के अलावा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) शामिल हैं। 

तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा। कांग्रेस ने 94 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि बाकी सीटों पर सहयोगी दलों के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। तेदेपा 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News