तेलंगाना सिंचाई सलाहकार आर विद्यासागर राव अस्पताल में भर्ती
तेलंगाना सरकार के सिंचाई सलाहकार आर विद्यासागर राव को आज यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-23 15:53 GMT
हैदराबाद| तेलंगाना सरकार के सिंचाई सलाहकार आर विद्यासागर राव को आज यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह पिछले एक वर्ष से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि श्री राव को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है और उनकी हालत गंभीर है।
मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने अस्पताल में डाॅक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की है। राज्य सरकार ने जून 2014 में सिंचाई सलाहकार पद पर उनकी नियुक्ति की थी।
वह सिंचाई क्षेत्र के जाने माने विशेषज्ञ हैं और 38 वर्षों के कार्यकाल के दौरान जल संसाधन मंत्रालय में अायुक्त पद पर रह चुके हैे। वह राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी में चीफ इंजीनियर और केन्द्रीय जल आयोग में निदेशक पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं|