तेलंगाना सरकार आयुष्मान योजना लागू नहीं करेगी : राव
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विधानसभा में स्पष्ट किया कि राज्य सरकार सभी केन्द्रीय योजनाओंं की पूरी समीक्षा करेगी और लोगों के लिए फायदेमंद होेने पर ऐसी सभी योजनाओं को लागू करेगी;
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को विधानसभा में स्पष्ट किया कि राज्य सरकार सभी केन्द्रीय योजनाओंं की पूरी समीक्षा करेगी और लोगों के लिए फायदेमंद होेने पर ऐसी सभी योजनाओं को लागू करेगी।
श्री राव ने साेमवार को विधानसभा में 2019-20 का बजट पेश करते हुए घोषणा की कि राज्य सरकार लोगों के लिए बेकार योजनाओं पर जनता की राशि को खर्च करने की इच्छुक नहीं है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार “ आरोग्य श्री’ योजना को लागू कर रही है और इसके दायरे में गरीब लोगों को लाकर उन्हें मेडिकल तथा स्वास्थ्य सेवाएं दे रही हैं जो केन्द्रीय याेजना आयुष्मान भारत से कईं मायनों में बेहतर हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि केन्द्रीय योजना से राज्य के 26 लाख परिवारों को मात्र 250 करोड़ रुपए प्रति वर्ष की चिकित्सा सेवाएं संभव है जबकि आरोग्य श्री योजना में राज्य सरकार प्रतिवर्ष 1.336 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष खर्च कर 85.34 लाख परिवारों को लाभान्वित कर रही है।
उन्होंने बताया कि आरोग्य श्री योजना में अंग प्रत्यारोपण जैसी सेवाएं निशुल्क हैं जबकि आयुष्मान भारत जैसी योजना में ऐसी कोई सुविधा नहीं है।
श्री राव ने कहा कि राज्य सरकार केन्द्रीय योजनाओं को लागू करते समय पूरी समझ के साथ फैसले ले रही हैं।