तेलंगाना चुनाव : भाजपा ने जारी की छठी सूची, 6 उम्मीदवार के नाम घोषित
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को छठी सूची जारी करते हुए छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-19 00:38 GMT
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को छठी सूची जारी करते हुए छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इससे पहले पार्टी ने आज सुबह पांचवीं सूची जारी करके 19 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये थे।
केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जे पी नड्डा ने यह सूची जारी की। पार्टी ने सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पहली सूची में 38, दूसरी में 28, तीसरी में 20, चौथी में सात तथा पांचवीं सूची में 19 और छठी सूची में छह उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।
राज्य में सात दिसम्बर को चुनाव होने हैं और 19 नवंबर तक नामांकन किया जाना है।