तेलंगाना में बिजली नहीं कटती,मोदी ने बोला झूठ : राव
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री मोदी के निजामाबाद में जल एवं बिजली आपूर्ति में कमी होने संबंधी टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि राज्य में कहीं भी बिजली की किल्लत नहीं है
By : एजेंसी
Update: 2018-11-28 01:55 GMT
महबूबनगर। तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजामाबाद में जल एवं बिजली आपूर्ति में कमी होने संबंधी टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि राज्य में कहीं भी बिजली की किल्लत नहीं है।
श्री राव ने प्रजा आशीर्वाद सभा में कहा कि तेलंगाना में बिजली की कमी नहीं है, “आप देश के जिम्मेदार प्रधानमंत्री हैं, आपको झूठ नहीं बोलना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को वोट के लालच में निजामाबाद में चुनाव प्रचार के दौरान इस तरह के झूठे आरोप नहीं लगाने चाहिए।
टीआरएस प्रमुख ने कहा,“ मैं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष की तरह डरता नहीं हूं।”