तेलंगाना: बस और लॉरी के बीच टक्कर, सात की मौत
तेलंगाना के मनकोंडूरु मंडल में चामजेरला में आज राज्य परिवहन निगम की बस की लॉरी से हुई टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई तथा 15 अन्य घायल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-29 13:36 GMT
करीमनगर। तेलंगाना के मनकोंडूरु मंडल में चामजेरला में आज राज्य परिवहन निगम की बस की लॉरी से हुई टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई तथा 15 अन्य घायल हो गये। घायलों में तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
पुलिस ने बताया कि बस वारंगल से करीमनगर की ओर जा रही थी और इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
घायलों को यहां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दुर्घटना पर दुख जताया और अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज में हरसंभव सहायता देने के आदेश दिए। उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।