तेजस्वी ने 'चूहों' को लेकर नीतीश सरकार पर किया कटाक्ष

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार पर 'चूहों' को लेकर कटाक्ष किया है;

Update: 2018-07-14 14:44 GMT

पटना। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार पर 'चूहों' को लेकर कटाक्ष किया है।

दरअसल, पिछले साल बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने एक तटबंध टूटने पर इसके लिए चूहे को दोषी बताया था, जबकि शराबबंदी के बाद एक थाने के मालखाने में रखे जब्त शराब के गायब होने पर पटना के एक थाने के अधिकरियों ने चूहों के शराब पी जाने की बात कही थी।

तेजस्वी ने नीतीश पर आरोप लगाया कि राज्य में तटबंध टूट रहे हैं, थाने से शराब गायब हो रही है, ऐसे में वे अब किसे दोषी ठहराएंगे? 

तेजस्वी ने शनिवार को ट्वीट किया, "1000 करोड़ रुपये का बांध टूटे, करोड़ों रुपये की जब्त नौ लाख लीटर शराब गायब हो जाए, करोड़ों रुपये की दवाई गायब हो जाए, गरीबों का राशन गायब हो जाए। नीतीश जी के कुशासनी राज में भ्रष्टाचार के दोषी चूहे ही होंगे। चूहे इनके झूठे आरोपों से परेशान हो पलायन कर कह रहे हैं, अब नीतीश जी किसे दोषी ठहराएंगे?"

1000 करोड़ का बाँध टूटे, करोड़ों की ज़ब्त 9 लाख लीटर शराब ग़ायब हों, करोड़ों की दवाई गायब हों, गरीबों का राशन गायब हों।नीतीश जी के कुशासनी राज में भ्रष्टाचार के दोषी चूहे ही  होंगे।

चूहे इनके झूठे आरोपों से परेशान हो पलायन कर कह रहे है अब नीतीश जी किसे दोषी ठहराएँगे? pic.twitter.com/zWctRDMAji

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 14, 2018


 

Full View

Tags:    

Similar News