12वीं की परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी को लेकर तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना

 बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की 12वीं की परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश;

Update: 2018-06-12 16:20 GMT

पटना।  बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की 12वीं की परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने इस मामले में नीतीश की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया और ट्वीट कर कहा, "नीतीश जी कभी कदाचार पर नहीं बोलते। खराब रिजल्ट पर नहीं बोलते। बिहार बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार पर नहीं बोलते। गृह जिला के कुख्यात शिक्षा माफिया पर कारवाई नहीं करते। इनके चंद अफसर ठीक और ईमानदार हैं, लेकिन बिहार के लाखों छात्र गलत और बेईमान?" 

नीतीश जी कभी कदाचार पर नहीं बोलते?
ख़राब रिज़ल्ट पर नहीं बोलते?
बिहार बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार पर नहीं बोलते? इनके गृह ज़िला के कुख्यात शिक्षा माफ़िया पर कारवाई नहीं करते?
इनके चंद अफ़सर ठीक और ईमानदार लेकिन बिहार के लाखों छात्र गलत और बेईमान।
शिक्षा की गुणवत्ता पर नहीं बोलते

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 12, 2018


 

तेजस्वी ने नीतीश से कहा कि उनको इस मामले में जवाब देना होगा। 

नीतीश जी जवाब आपको देना होगा।अफ़सरों के आगे माइक मत किजीए।जो काम नहीं करता उसे हटाइए।अब जिन छात्रों को आगे दाख़िला लेना है उनकी मार्कशीट की त्रुटियाँ ससमय कौन ठीक करेगा? उनका एक महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद क्यों किया जा रहा है? जल्दी से एक हेल्पलाइन और कैम्प लगवा इसे ठीक करवाना चाहिए।

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 12, 2018


 

उन्होंने कहा, "जो अधिकारी काम नहीं करते, उन्हें हटाइए। अब जिन छात्रों को आगे दाखिला लेना है और उनके अंकपत्र में त्रुटियां हैं, तो अब इस समय उसे कौन ठीक करेगा?"

उन्होंने कहा कि छात्रों का एक महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद क्यों किया जा रहा है। जल्दी से एक हेल्पलाइन और कैम्प लगवाकर इसे ठीक करवाया जाए।

एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा, "नीतीश जी, हर साल आपकी नाक के नीचे बिहार बोर्ड भांति-भांति के गुल खिला रहा है। आपने अपने गृह जिला के एक स्वजातीय मित्र को वर्षो तक बिहार बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर बिहार की शिक्षा व्यवस्था का जो सत्यानाश करवाया, उसके लिए आपको बिहार के कर्णधार छात्रों से माफी मांगनी ही होगी।" 

नीतीश जी, हर साल आपकी नाक के नीचे बिहार बोर्ड भाँति-भाँति के गुल खिला रहा है। आपने अपने गृह ज़िला के एक स्वजातीय मित्र को वर्षों तक बिहार बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर बिहार की शिक्षा व्यवस्था का जो सत्यानाश करवाया उसके लिए आपको बिहार के कर्णधार छात्रों से माफ़ी माँगनी ही होगी।

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 12, 2018


 

12 वीं के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का पटना में प्रदर्शन लगातार जारी है। 12वीं का परीक्षा परिणाम छह जून को प्रकाशित किया गया था।

नीतीश जी ने उन्हें फ़ायदा पहुँचाने वाले अफ़सर ऐसी जगह बैठा रखे है जिन्होंने लाखों छात्रों के जीवन को बर्बाद कर दिया है।उन अफ़सरों के बच्चों की मार्कशीट में त्रुटियाँ क्यों नहीं है?

नीतीश जी चुप क्यों है? लाखों छात्रों का जीवन बर्बाद कर आपको कौन सा मानसिक सुख प्राप्त हो रहा है? pic.twitter.com/bSOhPAGgJR

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 12, 2018


 

Full View

Tags:    

Similar News