सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद तेजस्वी बोले: विपक्षी पार्टियों को साथ आकर बनानी चाहिए रणनीति
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की;
नई दिल्ली। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। करीब आधे घंटे से अधिक समय चली मुलाकात में बिहार की राजनीती से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई। मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने इस बात पर भी जोर देते हुए कहा कि, सभी विपक्षी पार्टियों को अभी एक साथ आ जाना चाहिए और अब बैठकर अब रणनीति बनानी चाहिए।
इसके साथ ही भाजपा की ओर से जंगलराज की बात कहे जाने पर उन्होंने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा, जंगलराज केंद्र में है जहां भाजपा के एमपी चू तक नहीं कर सकते जहां तानाशाही है, आंकड़े उठाकर देख लीजिये। बिहार कौनसे स्थान पर है? दिल्ली का क्या हाल है जिधर प्रधानमंत्री रहते हैं।
तेजस्वी यादव ने सबका आभार व्यक्त किया और केंद्र सरकार पर एक तरफा हमला बोलते हुए कहा कि, हमारी मुलाकात घटक दलों के शीर्ष नेताओं से हुई, इसमें डी राजा, सीताराम येचुरी व सोनिया गांधी जी शामिल हैं। नितीश जी के नेतृत्व में जो बिहार में नई सरकार बनी है उस पर सभी लोगों ने हमें बधाई दी। नितीश जी के निर्णय का स्वागत किया है और यह सरकार मजबूती के साथ चलेगी क्यूंकि यह सरकार गरीब व जनता की सरकार है। इसके साथ ही नितीश जी का निर्णय पर व़क्त देखते हुए ठीक समय पर भाजपा को तमाचा मारने का काम किया है।
बिहार विधासभा में भाजपा को छोड़ कर सब एक हो चुके हैं। यही ²श्य अब पूरे देश में दिखने वाला है। महंगाई की मार से लोग परेशान हैं, फिर हिंदू -मुस्लिम की लड़ाई लड़ालड़ देश पर राज करना चाहते हैं और भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे, बिहार ने एक बार फिर नई दिशा दिखाने का काम किया है। मैं सीएम नीतीश कुमार और सोनिया गांधी को धन्यवाद देते हैं, मैं लालू जी को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने जिंदगी भर सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी।
उन्होंने आगे कहा, देश में जो माहौल है उसमें बीजेपी सिर्फ डरा कर सत्ता में आती है। बीजेपी का एक ही काम है जो डरेगा उसे डराओ जो बिकेगा उसे खरीदो। यही भाजपा का काम रह गया है, बीजेपी एक-एक एजेंसी को बर्बाद कर रही है। इनकी हालत तो पुलिस थाने से भी बदतर हो चुकी है। हम बिहार के लोग डरने वाले नहीं हैं। हमने पहले भी कहा था कि बिहारी बिकाऊ नहीं टिकाऊ होता है, स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं है।
जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने एक एक बात बताई है कि कैसे बीजेपी क्षेत्रीय दल को खत्म करना चाहती है। क्षेत्रीय पार्टी पिछड़ों और दलितों की पार्टी है। पिछड़े समाज से आने वाले नितीश जी को खत्म करना चाहते थे। अगर क्षेत्रीय खत्म हो गया तो देश में विपक्ष खत्म होगा,विपक्ष खत्म हो गया तो समझिए लोकतंत्र खत्म हो गया, यानी देश में तानाशाही चलेगी।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, मुसलमानों से उनका वोट डालने का अधिकार छीनने की बात करते हैं, मैं कह चूका हूं किसी के माई के लाल में दम नहीं जो मुसलमानों ने उनका वोटिंग राईट छीन ले। हमारे देश की यही खूबसूरती है कि अलग अलग भाषा, पहनावा है।
दरअसल 10 अगस्त को बिहार में नीतीश कुमार ने एनडीए से गठबंधन तोड़ने के बाद आरजेडी और अन्य विपक्षी पार्टियों से हाथ मिलकर राज्य में नई सरकार का गठन किया था।