तेजस एक्सप्रेस के 24 यात्री अस्पताल में भर्ती

गोवा और मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में आज पराेसे गये नाश्ते के सेवन के बाद कम से कम 24 यात्रियों को असहज महसूस होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया।;

Update: 2017-10-16 12:14 GMT

मुंबई। गोवा और मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में आज पराेसे गये नाश्ते के सेवन के बाद कम से कम 24 यात्रियों को असहज महसूस होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन(आईआरसीटीसी) की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि ट्रेन क्रमांक 22120 तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों से विषाक्त भोजन के मामले की रिपोर्ट मिली, जिसके बाद ट्रेन को चिपलुन स्टेशन पर रोका गया और रेलवे डाक्टरों ने उनका उपचार किया।

आईआरसीटीसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि 24 यात्रियों को चिपलुन स्थित लाइफकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां उनका उपचार चल रहा है।सभी पीड़ित खतरे से बाहर बताये गये हैं।

इस बीच रेलवे ने तेजस एक्सप्रेस में विषाक्त भोजन से यात्रियों के पीड़ित होने की घटना की जांच के आदेश दिये है तथा केटरिंग ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

रेलवे ने भोजन के पैकेटों को जांच के लिये भेज दिया है तथा मडगांव के एरिया अधिकारी ने उस रसोई की जांच की है , जहां भोजन तैयार किया गया था।

दूसरी तरफ आईआरसीटीसी के संचालक भी मामले की नजदीक से निगरानी कर रहे हैं तथा पीड़ित यात्रियों के परिजनों से व्यक्तिगत रूप से बात की है।
 

Tags:    

Similar News