तेजप्रताप ने प्रशांत किशोर को राजद में शामिल होने का दिया ऑफर

जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद प्रशांत किशोर को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र एवं विधायक तेजप्रताप यादव ने आज कहा कि यदि वह चाहे तो राजद में आ सकते हैं;

Update: 2020-01-31 02:46 GMT

पटना। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद प्रशांत किशोर को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र एवं विधायक तेजप्रताप यादव ने आज कहा कि यदि वह चाहे तो राजद में आ सकते हैं।

पूर्व मंत्री श्री यादव ने यहां मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्री किशोर के लिए उनकी पार्टी का दरवाजा खुला हुआ है। यदि श्री किशोर राजद में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।

राजद विधायक ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जब तक मन हुआ श्री किशोर का इस्तेमाल किया और अब बाहर का रास्ता दिखा दिया। बिहार की जनता होने वाले विधानसभा के चुनाव में जदयू को सबक सिखाने का काम करेगी।

उल्लेखनीय है कि श्री किशोर पार्टी लाइन से अलग हटकर लगातार नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) के खिलाफ लगातार बोलते रहे, इसीको लेकर कल जदयू से उन्हें निष्कासित कर दिया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News