तेज प्रताप ने एक और पोस्ट किया शेयर, कहा-जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी

आरजेडी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक और पोस्ट कर बताया कि कुछ लालची जयचंदों ने उनके साथ राजनीति कर दी है। यह जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी;

Update: 2025-06-01 15:08 GMT

पटना। आरजेडी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक और पोस्ट कर बताया कि कुछ लालची जयचंदों ने उनके साथ राजनीति कर दी है। यह जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी।


तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा, “मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों, तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे. कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं. हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा. बस मेरे भाई भरोषा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं. फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा. मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी.”

 



बता दें इससे पहले उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर अपने माता-पिता के नाम एक भावुक संदेश लिखा था जिसमें उन्होंने लिखा था कि - मेरे प्यारे मम्मी पापा....
मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है।भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास।मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और।पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग।बस मम्मी पापा आपदोनो स्वस्थ और खुश रहे हमेशा।#TejParatapYadav

हालांकि सवाल ये है कि ये जयचंद कौन है ये अभी तक नहीं बताया। उनकी बात के कई मायने निकाले जा रहे हैं , वो इसके जरिए लालू यादव को क्या संदेश देना चाहते हैं।

 

 

Full View

Tags:    

Similar News