तहसीलदार 50 हजार रुपयों की रिश्वत लेते गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के दल ने आज एक तहसीलदार कमलेश मिरी को 50 हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-27 15:40 GMT
पत्थलगांव । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के दल ने आज एक तहसीलदार कमलेश मिरी को 50 हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी सूत्रों के अनुसार जशपुर तहसील कार्यालय में स्थानीय निवासी अनुज गुप्ता की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी। जमीन संबंधी मामले के निपटारे के लिए तहसीलदार पांच लाख रुपए मांग रहा था। पहली किश्त के रूप में वह 50 हजार रुपए लेने के लिए राजी हुआ था। एसीबी टीम ने उसे यह राशि लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।