जमुई में वज्रपात से किशोर की मौत
बिहार में जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को वज्रपात से एक किशोर की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-26 15:43 GMT
जमुई। बिहार में जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को वज्रपात से एक किशोर की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बरियारपुर गांव निवासी विपिन कुमार (17) मवेशी चरा रहा था तभी तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ। इस घटना में विपिन की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिये जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है।