ललितपुर जिले में बिजली गिरने से किशोरी की मृत्यु
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कोतवाली तालबेहट क्षेत्रातंर्गत आज तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से एक किशोरी की मृत्यु
By : एजेंसी
Update: 2019-08-26 19:19 GMT
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कोतवाली तालबेहट क्षेत्रातंर्गत आज तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से एक किशोरी की मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने कहा कि गांव गेवरा गुंदेरा निवासी देशराज रयकवार की पुत्री वर्षा (16) खेत पर बकरियां चराने गयी थी, इसी बीच बिजली की चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गयी।
उसी दौरान आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आने से वर्षा की मौके पर ही मृत्यु हो गयी ।वर्षा के साथ दो बकरियां भी बिजली की चपेट में आकर मर गयीं।
घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे तथा मृतक के परिवार को सांत्वना देते हुए सरकारी सहायता का अश्वासन दिया। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।