करंट लगने से किशोर की मौत
बिहार के सारण जिले में एकमा थाना क्षेत्र के भरहोपुर मठिया गांव में खेलने के दौरान करंट लगने से आज एक किशोर की मौत हो गई;
छपरा। बिहार के सारण जिले में एकमा थाना क्षेत्र के भरहोपुर मठिया गांव में खेलने के दौरान करंट लगने से आज एक किशोर की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव के ध्रुव राय के पुत्र निखिल कुमार (12) अपने ननिहाल भरहोपुर मठिया गांव के गिरि प्रसाद यादव के घर 19 नवंबर को संपन्न हुए शादी समारोह में शामिल होने आया था। आज वह अपने घर जाने वाला था लेकिन किसी कारणवश नहीं जा सका। शाम को पड़ोस के बच्चों के साथ खेलने चला गया। इस दौरान वह बिजली के खंभे के टाना रॉड के सम्पर्क में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली के टाना रॉड में करंट आने की शिकायत कई बार बिजली विभाग से की गई लेकिन लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों ने उसे ठीक नहीं किया, जिसके चलते निखिल की मौत हो गई।