पिकअप वैन की चपेट में आने से किशोर की मौत

बिहार के पूर्णिया जिले में सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग में पिकअप वैन की चपेट में आने से आज एक किशोर की मौत हो गई;

Update: 2019-07-15 00:44 GMT

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग में पिकअप वैन की चपेट में आने से आज एक किशोर की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि किशोर अपने पिता के लिए खाना लेकर जा रहा था तभी गुलाबबाग के निकट एक पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया। इस दुर्घटना में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पोलोग्राम निवासी उमेश सहनी के पुत्र 13 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में की गई है। 

सूत्रों ने बताया कि चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और सड़क को जाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के समझाने के करीब तीन घंटे बाद जाम समाप्त कराया गया।

Full View

Tags:    

Similar News