जूनागढ जिले में मोबाइल फोन चार्जर के फटने से किशोर की मौत

गुजरात में जूनागढ जिले के माणावदर क्षेत्र में अचानक मोबाइल फोन चार्जर फट जाने से एक किशोर की मौत हो गयी।;

Update: 2019-05-29 16:33 GMT

जूनागढ । गुजरात में जूनागढ जिले के माणावदर क्षेत्र में अचानक मोबाइल फोन चार्जर फट जाने से एक किशोर की मौत हो गयी।

पुलिस ने आज बताया कि माणावदर गांव में जयदीप एम. राठोड (17) घर में आज मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए चार्जर की पिन प्लग में लगा रहा था। तभी अचानक चार्जर फट जाने से वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गयी। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News