ओप्पो एफ17 प्रो का दिवाली एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए संभावित कीमत

ओप्पो ने सोमवार को अपने एफ17 प्रो स्मार्टफोन का दिवाली एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया;

Update: 2020-10-19 16:36 GMT

नई दिल्ली, ओप्पो ने सोमवार को अपने एफ17 प्रो स्मार्टफोन का दिवाली एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया। इसकी कीमत 23,990 रुपये है। एफ17 प्रो का दिवाली एडिशन बैक पैनल में चमकदार रंगों से लैस है, जो इसे काफी स्कील दिखाता है। यह फोन गोल्ड, ग्रीन और ब्ल्यू रंगों में उपलब्ध है।

दिवाली एडिशन के तहत ग्राहकों को एक फोन के अलावा एक 10 हजार एमएएच का पावर बैंक और एक चमकदार बैक कवर मिलेगा।ओप्पो एफ17 प्रो को दो सितम्बर को ओप्पो एफ 17 के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। कम्पनी ने इसे मिडरेंज में अपनी प्रतिस्पर्धा को मजबूती देने के लिए लॉन्च किया था।ओप्पो का नया एफ17 प्रो फोन कई नए फीचर्स से लैस है। इस फोन में खासतौर पर कैमरे पर विशेष काम किया गया है। इसके कैमरे भारतीय स्किन टोन के आधार पर तैयार किए गए हैं।साथ ही इस फोन का साइज 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ तय किया गया है, जो इस शोध पर आधारित है कि भारतीय इसी साइज का फोन पसंद करते हैं क्योंकि इससे उन्हें अच्छा ग्रिप मिलता है।

Tags:    

Similar News