छलके आंसू, बोले- कुमारस्वामी, पी रहा हूं जहर
कर्नाटक की जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार में दरार के संकेत देते हुए मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि वह राज्य के शीर्ष पद पर खुश नहीं हैं और भगवान शिव के विषकंठ की तरह जहर पी रहे हैं;
बेंगलूर। कर्नाटक की जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार में दरार के संकेत देते हुए मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि वह राज्य के शीर्ष पद पर खुश नहीं हैं और भगवान शिव के विषकंठ की तरह जहर पी रहे हैं। बीते 12 मई को हुए कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और जेडीएस एक-दूसरे के खिलाफ जमकर लड़े थे, लेकिन जब चुनाव परिणामों में खंडित जनादेश मिला तो दोनों ने मिलकर सरकार बना ली।
जेडीएस की ओर से कुमारस्वामी के अभिनंदन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भावुक हो गए और उनके आंसू छलक आए। उन्होंने कहा कि आप सब खुश हैं कि आपका बड़ा या छोटा भाई मुख्यमंत्री बन गया है, लेकिन मैं खुश नहीं हूं।
कुमारस्वामी ने कहा कि मैं विषकंठ (संसार को बचाने के लिए विष पीने वाले भगवान शिव) की तरह जहर पी रहा हूं। मुख्यमंत्री की आंखों से आंसू निकलते देख पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ ने बुलंद आवाज में कहा, हम आपके साथ हैं। कुमारस्वामी ने कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले उन्होंने लोगों से कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाएं ताकि एक ऐसी जनसमर्थक सरकार बने जो किसानों, गरीबों और जरूरतमंदों के मुद्दों को सुलझाए, ''लेकिन उन्होंने मुझ पर यकीन नहीं दिखाया।
उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के दौरे के दौरान लोगों ने उन्हें काफी स्नेह दिया, लेकिन वोटिंग के वक्त जेडीएस और उसके उम्मीदवारों को भूल गए।