ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने किया ब्लड बैंक का निरीक्षण
सूरजपुर-बलरामपुर व अम्बिकापुर के ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने सीएमएचओ डायरेक्टर के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक का निरीक्षण किया....
अम्बिकापुर। शनिवार को सूरजपुर-बलरामपुर व अम्बिकापुर के ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने सीएमएचओ डायरेक्टर के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सबसे पहले उसके पंजीयन की जांच में यह खुलासा हुआ कि मेडिकल कॉलेज बनने के बाद उसका पंजीयन एक्सपायरी हो गया है। हर पांच साल में उसे रिनूवल कराना चाहिये था। अब निर्धारित नियमों की तरह नये सिरे से उसे रिनूवल कराना होगा।
टीम ने यह भी देखा कि ब्लड बैंक निर्धारित नियमों के तहत संचालित है या नहीं और यहां क्या-क्या कमियां हैं। टीम ने निरीक्षण के बाद जांच प्रतिवेदन बनाया।
उक्त प्रतिवेदन को टीम डायरेक्टर को सौंपेगी। वहां से उच्च अधिकारियों तक प्रतिवेदन पहुंचने के बाद निर्देशित किया जायेगा कि ब्लड बैंक में क्या-क्या सुधार की आवश्यकता है। उसके बाद ही नये सिरे से लाईसेंस जारी किया जायेगा। हालांकि जांच में पहुंची टीम ने अपने निरीक्षण के दौरान कमियों का खुलासा नहीं किया।