ट्वंटी-20 मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने उतरेगी टीम इंडिया

भारत ने हाल में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का दौरा किया था और उसने आस्ट्रेलिया में ट्वंटी-20 सीरीज 1-1 से ड्रा खेली थी जबकि न्यूजीलैंड से ट्वंटी-20 सीरीज 1-2 से गंवायी थी;

Update: 2019-02-24 14:05 GMT

विशाखापत्तनम। विश्व कप में पाकिस्तान के साथ खेलने या नहीं खेलने को लेकर चल रही देशव्यापी बहस के बीच टीम इंडिया आज यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ट्वंटी-20 मुकाबले में इस विवाद को दरकिनार कर बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी।

भारत ने हाल में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का दौरा किया था और उसने आस्ट्रेलिया में ट्वंटी-20 सीरीज 1-1 से ड्रा खेली थी जबकि न्यूजीलैंड से ट्वंटी-20 सीरीज 1-2 से गंवायी थी।

विशाखापत्तनम में यह तीसरा ट्ंवटी-20 मुकाबला होगा। 2012 में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला बिना गेंद फेंके रद्द हो गया था जबकि 2016 में भारत ने श्रीलंका को 82 रन पर ढेर कर दिया था। दोनों टीमों को दो मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज के बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज में उतरना है और यह ट्वंटी-20 सीरीज वनडे सीरीज के लिए पूर्वाभ्यास होगी।

भारत और आस्ट्रेलिया दोनों ने पिछले साल 19 ट्वंटी-20 मुकाबले खेले थे और इस सीरीज में दोनों की नजरें बेहतर शुरुआत करने पर लगी होंगी। यहां मौसम साफ है और एक शानदार मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।

Full View

Tags:    

Similar News