ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की समस्या उठाने के लिए टीम गठित
जिले के किसान कई समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिनमे मुख्य रूप से बिजली की समस्या से लगभग हर किसान ग्रस्त है;
ग्रेटर नोएडा। जिले के किसान कई समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिनमे मुख्य रूप से बिजली की समस्या से लगभग हर किसान ग्रस्त है। क्राइम फ्री इण्डिया फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलवान अमित भाटी ने ग्रामीणों की बिजली समस्या को लेकर एक अलग टीम गठित की है जो ग्रामीणों की इस अहम समस्या को समझाते हुए किसानों की बिजली संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए काम करेगी।
अमित भाटी ने बताया कि गांवों में बिजली के पोल या तो टूटे हैं या उनमें लैंप नहीं हैं या फंड्स के बावजूद भी पोल ही लगाए नहीं गए हैं जिसकी वजह से शाम होते ही गांवों में अन्धेरा छा जाता है। बिजली के अधिकतर खराब मीटर हैं या मीटर हैं ही नहीं और जो हैं उनमें बिजली का नाजायज़ बढ़ा हुआ बिल पहुंच रहा है। गांव में बिजली आपूर्ति की समस्या भी किसानों के लिए बड़ी समस्या है।
ऐसी ही तमाम बिजली संबंधित समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों तथा किसानों की समस्याओं को लेकर अमित भाटी ने एनपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी से उनके कार्यालय में मिलकर किसानों की उपरोक्त समस्याओं से अवगत कराया व ग्रामीणों तथा किसानों की बिजली संबंधित समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिए बात किया और बिजली विभाग ने समस्या निदान का आश्वासन दिया है।