शिक्षकों को बताया गया शिक्षण में निरंतर सुधार की जरूरत
आईआईएमटी कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में पांच दिवसीय शिक्षक विकास का शुक्रवार को समापन हो गया;
ग्रेटर नोएडा। आईआईएमटी कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में पांच दिवसीय शिक्षक विकास का शुक्रवार को समापन हो गया। इस कार्यक्रम में देश के प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञ, और शिक्षाविद् ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सूक्ष्म तनेजा राजकीय कन्या विद्यालय नोएडा का स्वागत कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी की डॉयरेक्टर डॉ. पूनम पांडेय ने किया। एफडीपी के दौरान दिल्ली-एनसीआर के कॉलेज के कई प्रोफेसर ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम को दौरान डॉ. सूक्ष्म तनेजा ने कहा कि संस्थान की यह अच्छी बात है कि अपने कॉलेज में कार्यरत शिक्षकों को अपनी स्किल्स सुधारने के लिए इस तरह के प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि फैक्लटी डेवलपमेंट के लिए सही नजरिया होना जरूरी है।
वहीं कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी की डॉयरेक्टर डॉ. पूनम पांडेय ने कहा कि पढना और सीखना पूरे जीवन चलने वाली प्रक्रिया है, लेकिन इसमें निरंतर सुधार भी जरूरी है।
पांच दिवसीय चली एफडीपी में कॉलेज समूह के एक्सक्यूटिप डॉयरेक्टर जेके शर्मा ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि जब शिक्षक तैयार होंगे तो वह अपने छात्रों को भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने समाज में हो रहे बदलावों पर भी प्रकाश डाला।
इस मौके पर डॉ. चंद्र शेखर, इंदु जैन, मुक्ता तिवारी,आयशा शेरवानी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।