अध्यापिकाओं ने कला संग्रहालय में रचनात्मक कला को सीखा
समसारा विद्यालय ने अपनी कक्षा मांटेसरी ब्लू से लेकर कक्षा आठवीं तक की अध्यापिकाओं को कला संग्रहालय में भेजा।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-29 12:16 GMT
ग्रेटर नोएडा। समसारा विद्यालय ने अपनी कक्षा मांटेसरी ब्लू से लेकर कक्षा आठवीं तक की अध्यापिकाओं को कला संग्रहालय में भेजा। जिसमें अध्यापिकाओं ने भिन्न कलाओं को करीब से देखा और अपनी रचनात्मक व कलात्मक क्षमता का विकास करने का प्रयास किया।
अध्यापिकाओं ने कला की गहराई को समझने का प्रयास किया। जिससे वे आगामी सत्र में इन अद्भुत कलाओं को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक बना सकें। समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय मानना है कि शिक्षक एक ऐसा सामाजिक प्राणी है जिसमें सभी कलाओं का समावेश होना आवश्यक है तभी वह विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास करने में सहायक हो सकता है ।