शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय मे शिक्षक दिवस मनाया गया

विगत दिनो नगर के शासकीय वीर सुरेंद्र साय महाविद्यालय में शिक्षक दिवस एवं नवप्रवेशी छात्रो के लिए स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया;

Update: 2017-09-17 15:21 GMT

गरियाबंद। विगत दिनो नगर के शासकीय वीर सुरेंद्र साय महाविद्यालय में शिक्षक दिवस एवं नवप्रवेशी छात्रो के लिए स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको का साल श्रीफल से सम्मान किया गया। जिसके बाद नवप्रवेशी छात्र छात्राओ का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आर के तलवरे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र की जीवन मे शिक्षक का विशेष महत्व है शिक्षक ही छात्र के जीवन को उचित दिशा प्रदान करता और उसे उसके लक्ष्य तक पहुचने मे सहायता करता है।

उन्होने नवप्रवेशी बच्चो को अपनी ओर से शुभकामना देते हुए कहा कि अनुशासन और लगन के साथ पढ़ाई करे जिससे उनका बेहतर भविष्य का निर्धारण हो सके।

इसके बाद नव प्रवेशी छात्र छात्राओ द्वारा अपना परिचय दिया गया। नवप्रवेशी छात्रो के स्वागत कार्यक्रम के अवसर पर पेपर डांस, चोकलेट अधिक खाना, सिर से गुब्बारे टोडना आदि खेल का आयोजन भी किया गया और अंत मे सीनीयर जुनियर छात्रो द्वारा आनंदमय वातावरण मे एक साथ डांस भी किया गया।

कार्यक्रम मे बेस्ट जुनीयर का अवार्ड बीए प्रथम वर्ष के छात्र घनिष्ठ साहु को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन गजेन्द्र पुजारी ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में वंश गोपाल सिन्हा, नागिना पटेल, मुरली सिन्हा, भानु प्रकाश राजपुत, रितु चक्रधारी, कृतिका साहु, डिम्पल कुटारे, प्रतिक्षा यादव, सुनिता सिन्हा, कलावती धुव, दयाशंकर सिन्हा आदि का विशेष योगदान रहा।
इनका सम्मान किया गया

कार्यक्रम मे महाविद्यालयीन छात्र छात्राओ द्वारा प्राध्यापक डॉ आर के तलवरे, नीलाम्बर पटेल, चंद्रभान पटेल, धर्मेन्द्र कुमार धृतलहरे, डॉ अन्नार्पुणा देवागन, भवर सिह साहु, श्रीमती मधुबाला मिश्रा, दुष्यंत कुमार बंजारे, बी. के. शर्मा हेमलाल धुव, पुनम श्रीवास, कौशिक लाल बीसी, घनश्याम साहुत्र गुन्जा साहु, उषा खण्डेवाल, पूजा वर्मा, एकता रजानी, भावना देवांगन, शारदा नेताम आदि साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

Tags:    

Similar News