35 केंद्रों पर आज होगी अध्यापक पात्रता परीक्षा
आज होने जा रही अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। टीईटी परीक्षा का आयोजन जिले के 35 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी।;
गाजियाबाद। आज होने जा रही अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। टीईटी परीक्षा का आयोजन जिले के 35 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 18 हजार 663 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा को शुचितापूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर लिया है। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने परीक्षा को सकुशल कराने के लिए पांच जोनल मजिस्ट्रेट व 31 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है। परीक्षा का नोडल अधिकारी राजेश कुमार यादव एडीएम एफआर को बनाया गया है।
परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश के लिए परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।
टीईटी की प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह दस बजे से साढ़े बारह तक होगी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं इन केंद्रों पर 2765 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
बनाए गए परीक्षा केंद्रों में राजकीय कन्या इंटर कालेज सेक्टर नौ विजय नगर, राजकीय इंटर कालेज नंदग्राम, नगर पालिका इंटर कालेज चंद्रपुरी, शंभू दयाल इंटर कालेज शामिल हैं। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा अपरान्ह ढाई बजे से पांच बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इन केंद्रों पर 15 हजार 898 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पुलिस अधीक्षक नगर को समन्वयी पर्यवेक्षक लॉ एंड आर्डर बनाया गया है। इसके अलावा सात अधिकारियों को रिजर्व ड्यूटी में लगाया गया है।