दिल का दौरा पड़ने से देवीनेनी राजशेखर का निधन

 तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के विधायक एवं पूर्व मंत्री देवीनेनी राजशेखर का आज एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया;

Update: 2017-04-17 12:58 GMT

हैदराबाद।  तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के विधायक एवं पूर्व मंत्री देवीनेनी राजशेखर का आज एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे।राजशेखर ‘नेहरू’ नाम से विख्यात थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।

राजशेखर एन टी रामा राव मंत्रिमंडल में मंत्री रहे और बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वह लंबे समय तक कांग्रेस में रहे और हाल ही में अपने पुत्र देवीनेनी अविनाश के साथ तेदेपा में लौटे थे। राजशेखर छह बार विधायक रहे और आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे।

अपने 35 वर्ष के राजनीतिक जीवन में राजशेखर ने कांग्रेस और तेदेपा दाेनों ही पार्टियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।वरिष्ठ नेता के निधन का दुखद समाचार मिलते ही उनके परिजन और समर्थक हैदराबाद के लिए रवाना हो गए।अंतिम संस्कार के लिए श्री राजशेखर के पार्थिव शरीर को विजयवाड़ा लाया जाएगा।
 

Tags:    

Similar News