तेदेपा ने राजग से जुदा होने के दिए संकेत
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज राजग से संबंध तोड़ने के संकेत देते हुए कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन जारी रखना नहीं चाहती तो तेदेपा अपनी राह पर अकेली चलेगी;
अमरावती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) से संबंध तोड़ने के संकेत देते हुए कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन जारी रखना नहीं चाहती तो तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) अपनी राह पर अकेली चलेगी।
श्री नायडू ने भाजपा की प्रदेश इकाई की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘यदि भाजपा गठबंधन जारी रखना नहीं चाहती है तो तेदेपा अकेले अपनी राह पर चलेगी।”
उन्होंने कहा, “ हम मित्र धर्म का पालन कर रहे हैं लेकिन भाजपा के स्थानीय नेता सीमा के बाहर जाकर बयानबाजी कर रहे हैं।”
गौरतलब है कि भाजपा की सबसे पुरानी और राजग की प्रमुख सहयोगी शिवसेना ने भी 2019 का लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की हाल ही में घोषणा की है।