टेलर स्विफ्ट ढूंढ रहीं हैं लंदन में घर

गायिका टेलर स्विफ्ट ब्रिटेन के अभिनेता जो ऑलविन के साथ अपने रिश्ते को लेकर कुछ ज्यादा ही गंभीर हो गई हैं, तभी तो वह लंदन के चेल्सी में घर खरीदने की सोच रही हैं;

Update: 2017-06-06 09:58 GMT

लंदन। गायिका टेलर स्विफ्ट ब्रिटेन के अभिनेता जो ऑलविन के साथ अपने रिश्ते को लेकर कुछ ज्यादा ही गंभीर हो गई हैं, तभी तो वह लंदन के चेल्सी में घर खरीदने की सोच रही हैं।

वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, टेलर पिछले कुछ समय से ऑलविन के साथ कुछ ज्यादा ही समय बिता रही हैं और वह ऑलविन के होमटाउन चेल्सी में घर ढूंढ रही हैं।

समाचार पत्र 'द सन' ने एक सूत्र के हवाले से बताया, "टेलर और जो अपने रिश्ते को लेकर खासे गंभीर हैं।" टेलर (27) ने पिछले महीने पश्चिमी लंदन में कुछ घर भी देखे हैं।

Tags:    

Similar News