सिक्किम में ऑड-ईवन फॉर्मूले से चलेगी टैक्सियां

सिक्किम में लॉकडाउन के तीसरे चरण में टैक्सी संचालन समेत कुछ प्रतिबंधों में राहत के बाद बुधवार से ऑड-ईवन नबर फार्मूले से टैक्सियां चलने लगेगी।

Update: 2020-05-05 11:16 GMT

गंगटोक । सिक्किम में लॉकडाउन के तीसरे चरण में टैक्सी संचालन समेत कुछ प्रतिबंधों में राहत के बाद बुधवार से ऑड-ईवन नबर फार्मूले से टैक्सियां चलने लगेगी।
सिक्किम टॉस्क फोर्स ने टैक्सियों के संचालन के लिए ऑड-ईवन नंबरों का फार्मूला तय किया है।

सिक्किम सरकार के गृह विभाग की ओर से सोमवार की शाम जारी आदेश के मुताबिक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ऑड नंबर से टैक्सियां चलेंगी जबकि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ईवन नंबर वाली टैक्सियाें के संचालन की अनुमति दी गयी है। रविवार को कोई टैक्सी नहीं चलेगी।स्थानीय टैक्सियों को चार सवारियों के स्थान पर तीन सवारियां बिठाने की अनुमति दी जायेगी । टैक्सी चालक तथा सवारियों को ‘हैंड सेनिटाइजर’ भी साथ लेकर चलना होगा।

आदेश में कहा गया है कि रोजाना आवाजाही करने वालों की मुश्किलों और टैक्सी चालकों की आजीविका को बचाने की आवश्यकता के मद्देनजर यह अनुमति दी गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News