काेरोना वायरस से निपटने के लिए टाटा ने दिये 500 करोड़ रुपए
देश के प्रमुख उद्योग घराने टाटा ने काेरोना वायरस से निपटने के लिए 500 करोड़ रुपए देने की घोषणा की;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-28 17:47 GMT
नयी दिल्ली । देश के प्रमुख उद्योग घराने टाटा ने काेरोना वायरस से निपटने के लिए 500 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।
टाटा ट्रस्ट के प्रमुख रतन एन. टाटा ने रविवार को कहा कि काेरोना महामारी से निपटने के लिए टाटा समूह, टाटा संस की कंपनियां और टाटा ट्रस्ट संकट के इस समय में समाज और सरकार के साथ है और इससे निपटने के लिए 500 करोड़ रुपए देने की घोषणा करते हैं।
टाटा ने कहा कि इस राशि का इस्तेमाल चिकित्साकर्मियों और सहायक कर्मियों, पीड़ितों, इलाज के उपकरण और जांच किट खरीदने, पीड़ितों के लिए अस्पताल बनाने तथा चिकित्सा कर्मियों के प्रशिक्षण और जन जागरुकता के लिए किया जाएगा।