सिद्धारामैया का ‘शादी भाग्य’ योजना बंद करने पर भाजपा सरकार पर निशाना
कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारामैया ने ‘शादी भाग्य’ योजना बंद करने पर राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह राज्य सरकार के अल्पसंख्यक-विरोधी रवैये को दिखाता है;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-09 01:39 GMT
दावणगेरे। कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारामैया ने ‘शादी भाग्य’ योजना बंद करने पर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह राज्य सरकार के अल्पसंख्यक-विरोधी रवैये को दिखाता है।
राज्य सरकार ने शनिवार को एक आदेश जारी कर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को तत्काल प्रभाव से ‘शादी भाग्य’ योजना के अंतर्गत आवेदन लेना बंद करने के लिए कहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारामैया ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “भारतीय संविधान का अनुच्छेद 14 सभी नागरिकों को समानता की गारंटी देता है लेकिन ‘शादी भाग्य’ योजना को बंद करने के निर्णय से भाजपा की संविधान विरोधी मानसिकता उजागर होती है।