ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदूपत्ता तुड़ाई कार्य जारी
डौण्डी ब्लॉक के दोनों परिक्षेत्र दल्ली व डौण्डी में तेंदू पत्ता तो़डाई शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदु पत्ता तो़डाई का माहौल बन गया है;
दल्लीराजहरा। डौण्डी ब्लॉक के दोनों परिक्षेत्र दल्ली व डौण्डी में तेंदू पत्ता तो़डाई शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदु पत्ता तो़डाई का माहौल बन गया है। पंजीकृत 90 प्रतिशत परिवारों ने शनिवार से तो़डाई का कार्य शुरू कर दिया।
परिवार की महिलाएं, युवक, युवतियां, छोटे बच्चे सभी इस कार्य में जुट गए हैं। महिलाएं, युवक, युवतियां तेंदू पत्ता तो़ड रहे हैं तो बच्चे उसे उठा कर लाने में व्यस्त हैं। बुजुर्ग तेंदु पत्ता क बंडल बांधने के लिए प़ेडों की छाल से रस्सियां बनाने में जुटे हैं।
यानि परिवार के अधिककांश सदस्य इस कार्य में जुट गए हैं। वन विभाग से जानकारी के अनुसार दल्ली परिक्षेत्र में कुसुमक सा, नलक सा, घोटिया व मथेना समितियों के अंतर्गत फ़डों के माध्यम से तेंदू पत्ता संग्रहण का कार्य किया जा रहा है।
इसी प्रकार डौण्डी परिक्षेत्र में पटेली, पचेड़ा, भर्रीटोला, कुआगोंदी व डौण्डी समितियों के माध्यम से संग्रहण होग। इस वर्ष प्रति 100 गड्डी (मानक बोरा) 250 रू़ दर निर्धारित है. निर्धारित दर के हिसाब से बोनस भी प्रदान किया जायेगा. ग्राम घोटिया में तो़डाई कार्य में जुटे पंचु राम रावटे, रामेश्वर भडिया, पत्तु राम रावटे ने बताया कि शनिवार से क्षेत्र में तेंदु पत्ता तोड़ने का कार्य शुरू हुआ है।