टंडन ने कीर्ति कलश कैलाश ग्रन्थ का किया लोकार्पण
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने आज यहां राजभवन में पद्मश्री साहित्यकार कैलाश मड़वैया पर केन्द्रित ग्रंथ 'कीर्ति कलश कैलाश' का लोकार्पण किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-24 23:35 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने आज यहां राजभवन में पद्मश्री साहित्यकार कैलाश मड़वैया पर केन्द्रित ग्रंथ 'कीर्ति कलश कैलाश' का लोकार्पण किया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बुन्देलखंड परिषद के संगठन मंत्री देवेन्द्र कुमार जैन और साहित्य मंत्री योगेश दीक्षित ने साहित्य सामग्री का परिचय दिया। श्री टंडन ने ग्रंथ की प्रति पर हस्ताक्षर कर साहित्यकार श्री मड़वैया को भेंट की