राजस्थान में नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़  

राजस्थान के अलवर शहर में चार नाबालिग छात्राओं ने एक 56 वर्षीय पंडित पर छेड़ाछाड़ का आरोप लगाते हुए महिला थाने में मामला दर्ज कराया है;

Update: 2017-09-28 12:34 GMT

अलवर। राजस्थान के अलवर शहर में चार नाबालिग छात्राओं ने एक 56 वर्षीय पंडित पर छेड़ाछाड़ का आरोप लगाते हुए महिला थाने में मामला दर्ज कराया है। 

लड़कियां आठवीं से 11वीं की क क्षा की छात्राएं हैं और शहर के देवी जी गली स्कूल में पढ़ती है। छात्राओं का आरोप है कि स्कूल से आते जाते समय 56 वर्षीय पप्पी पंडित उनसे छेड़छाड़ करता है और कहता है कि कुछ बात करनी है गली में आओ। 

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि मेरी बच्ची स्कूल जाती है और मैं जब कल लड़कियों को स्कूल छोड़ने गया तब बच्ची ने मुझसे कहा कि पापा एक बात बोलूं मारना मत। हम जब भी स्कूल से वापस आते हैं तो गली में एक अंकल हम से छेड़छाड़ करते हैं। कभी तो हमारा नाम

पूछते हैं और कभी हाथ पकड़ते हैं जब इसके बारे में उसके घरवालों को कहा तो वह झगड़ा करने पर उतारू हो जाता हैं।  महिला थाना के थाना अधिकारी राजवीर ने बताया कि एक रिपोर्ट दर्ज हुई है कि लड़कियों के साथ एक आदमी छेड़छाड़ करता है पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और इसकी जांच वृताधिकारी शहर करेंगे। 

Full View

Full View

Tags:    

Similar News