तमिल तलाईवास और तेलुगू टाइटंस में होगा पहला मुकाबला

वीवो प्रो कबड्डी लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले छठे सत्र के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है और इसका पहला मुकाबला तमिल तलाईवास और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला जाएगा;

Update: 2018-08-23 02:27 GMT

मुंबई। वीवो प्रो कबड्डी लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले छठे सत्र के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है और इसका पहला मुकाबला तमिल तलाईवास और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला जाएगा।

टूर्नामेंट चेन्नई से शुरू होगा और 13 शहरों से गुजरता हुआ फाइनल के लिए मुंबई पहुंचेगा जहां फाइनल पांच जनवरी को होगा। इस साल भी टूर्नामेंट 13 हफ्तों तक ही चलेगा। 12 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा और दोनों ही ग्रुप में 6-6 टीमों को रखा जाएगा। प्ले ऑफ में एक बार फिर 3 एलिमिनेटर मुकाबले और 2 क्वालीफायर खेले जाएंगे। इसके बाद फाइनल मुकाबला 5 जनवरी 2019 को होगा।

पिछले सीजन में पटना पाइरेट्स ने गुजरात फार्च्यूनजाइंट्स को 55-38 से हराते हुए लगातार तीसरी बार प्रो कबड्डी का खिताब अपने नाम किया था।

साल 2014 में हुए प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स चैंपियन बनी थी, तो यू मुम्बा ने दूसरे सीजन में खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद से तीनों सीजन की विजेता पटना पाइरेट्स ही रही है। 

30 और 31 मई को हुए छठे सीजन की नीलामी में हरियाणा स्टीलर्स ने मोनू गोयत को रिकॉर्ड एक करोड़ 51 लाख में खरीदा।

Full View

Tags:    

Similar News