तमिलनाडु विस उपचुनाव , अन्नाद्रमुक उम्मीदवारों की घोषणा

तमिलनाडु में सत्तारुढ़ अन्नाद्रमुक ने राज्य की दो विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को होने जा रहे उपचुनाव के लिए बुधवार को उम्मीदवारों की घोषणा की।

Update: 2019-09-25 13:58 GMT

चेन्नई । तमिलनाडु में सत्तारुढ़ अन्नाद्रमुक ने राज्य की दो विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को होने जा रहे उपचुनाव के लिए बुधवार को उम्मीदवारों की घोषणा की।

मुख्यमंत्री एवं सह-समन्वयक ई पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री एवं समन्वयक ओ पनीरसेलवम ने संयुक्त बयान में कहा कि विकरावंडी सीट से एम आर मुथामिजसेलवम तथा नानगुनेरी सीट से रेद्दियारपट्टि वी नारायणन पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

विपक्षी दल द्रमुक ने विकरावंडी सीट पर पुगाजेन्दी को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि नानगुनेरी सीट उसने सहयोगी दल कांग्रेस के लिए छोड़ी है तथा यहां से उम्मीदवार के नाम की शीघ्र घोषणा की जायेगी।
दूसरी तरफ टीटीवी दिनाकरण की अगुवाई वाले एएमएमके और अभिनेता से नेता बने कमल हासन की मक्कल नीधि मैयम ने कहा है कि वह उपचुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े नहीं करेगी।

Full View

Tags:    

Similar News