निर्भया फंड का उपयोग नहीं करने पर तमिलनाडु सरकार की भर्त्सना

स्टालिन ने महिलाओं की सुरक्षा तथा सम्मान से जुड़े मुद्दों पर खर्च करने के लिए केन्द्र की ओर से प्राप्त निर्भया फंड का पूरी तरह से उपयोग नहीं किए जाने पर तमिलनाडु सरकार की कड़ी आलोचना की है

Update: 2019-12-06 03:16 GMT

चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने महिलाओं की सुरक्षा तथा सम्मान से जुड़े मुद्दों पर खर्च करने के लिए केन्द्र की ओर से प्राप्त निर्भया फंड का पूरी तरह से उपयोग नहीं किए जाने पर तमिलनाडु सरकार की कड़ी आलोचना की है।

श्री स्टालिन ने यहां गुरुवार को एक बयान जारी करके तेलंगाना के हैदराबाद के बाहरी इलाके में पशु चिकित्सक की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना की जिक्र करते हुए कहा,“यह बेहद आर्श्चय की बात है कि तमिलनाडु सरकार ने निर्भया फंड के 190 करोड़ रुपये में से केवल छह करोड़ रुपये ही खर्च किये हैं।”

उन्होंने महिलाओं के प्रति उदासपूर्ण रवैया अपनाने और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के मसले को महत्व नहीं देने पर राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की।

उल्लेखनीय है कि पशु चिकित्सक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के विरोध में देश भर में लोग सड़कों पर उतर आये हैं। यह मामला संसद में भी गूंजा है।

Full View

Tags:    

Similar News