तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी ने आज यहां रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-29 14:25 GMT
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी ने आज यहां रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम, मंत्रिमंडल के सदस्यों, मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन और अन्य उच्चाधिकारी भी मौजूद थे।
पुलिस की ओर से लोगों मेें जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों में 89 जगहों पर रक्तदान शिविर लगाये गये। राज्य के 20,000 से अधिक पुलिसकर्मियों ने इन शिविरों में रक्तदान किया है। रक्तदान करने वाले लोगों को राज्य सरकार की ओर से प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।