तमिलनाडु : सड़क हादसे में नौ की मौत, 14 घायल

तमिलनाडु के कालाकुरीचि के निकट इमापेर में आज एक बस और वैन की जबरदस्त भिड़त में नौ लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 14 अन्य घायल;

Update: 2019-07-18 13:00 GMT

चेन्नई। तमिलनाडु के कालाकुरीचि के निकट इमापेर में आज एक बस और वैन की जबरदस्त भिड़त में नौ लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 14 अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने कहा कि यह हादसा तड़के साढे तीन बजे तब हुआ जब कोयम्बटूर से चेन्नई आ रही बस उथीरामेरूर से कांगेयाम जा रहे वैन से टकरा गयी।

वैन पर 14 लोग सवार थे। चालक काफी तेज गति से वैन चला रहा था तथा वाहन से नियंत्रण खो देने के वजह से यह हादसा हुआ। 

इस हादसे में वैन में सवार सात और बस में सवार दो लोगों की मृत्यु हो गयी। दोनों वाहनों के चालक भी इस हादसे का शिकार हो गये।
घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News