किसान आंदोलन: किसान और सरकार के बीच शुरू हुई वार्ता, सुलह की उम्मीद
राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 50 दिनों से आंदोलन कर रहे किसान और सरकार के बीच आज शुक्रवार को एक बार फिर से वार्ता हो रही है
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 50 दिनों से आंदोलन कर रहे किसान और सरकार के बीच आज शुक्रवार को एक बार फिर से वार्ता हो रही है। जी हां विज्ञान भवन में किसान नेताओं और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बीच वार्ता हो रही है। किसान अपनी एक मात्र मांग लेकर इस वार्ता में गए हैं। किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार अपने द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों को वापस ले ले।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल इन नए कृषि कानूनों के लागू करने पर रोक लगा दी है और साथ ही इस सरकार और किसानों की बीच की तल्खी को खत्म करने के लिए चार सदस्यीय कमेटी का निर्णाण किया है। खास बात ये है कि इस चार सदस्यीय कमेटी में जिन चार लोगों को शामिल किया गया था उसमें से किसान नेता भूपिंदर सिंह मान ने अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने साफ कहा कि सुप्रीम कोर्ट का मुझे इस कमेटी में शामिल करने के लिए धन्यवाद लेकिन मैं किसानों के साथ खड़ा हूं।
अब देखना होगा कि सरकार और किसानों के बीच जारी इस तल्खी का निष्कर्ष क्या निकलता है।