मोदी और मर्केल के बीच वैश्विक मुद्दों पर बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी चार देशों की यात्रा के पहले पड़ाव के तहत जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचने के बाद चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की;

Update: 2017-05-30 13:17 GMT

बर्लिन/नयी।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी चार देशों की यात्रा के पहले पड़ाव के तहत जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचने के बाद चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की। दाेनों नेताओं ने स्मार्ट सिटी, कौशल विकास और स्वच्छ ऊर्जा समेत आपसी हितों जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात करीब तीन घंटे तक चली। मर्केल ने मोदी के सम्मान में कल देर शाम अपने सरकारी आवास स्कोलॉस मेसेबर्ग में एक अनौपचारिक रात्रिभोज का आयोजन किया। चर्चा के दौरान मर्केल ने जीएसटी समेत आर्थिक सुधारों को लेकर भारत की प्रशंसा भी की। एक आधिकारिक बयान के अनुसार दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों की समीक्षा भी की।

मोदी ने यूरोपीय संघ की एकजुटता के बने रहने के महत्व को दोहराते हुए इसे विश्व में स्थिरता लाने के लिए सहायक बताया। गौरतलब है कि  मोदी जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस की एक सप्ताह की यात्रा पर है। इस यात्रा के दौरान वह यूरोप देशों के नेताओं से आतंकवाद के खतरे से निपटने जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
 

Tags:    

Similar News