किसानों से नये सिरे से बात करें नरेंद्र तोमर: सुखबीर सिंह बादल
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों से नये सिरे से बात करने का अनुरोध किया;
चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों से नये सिरे से बात करने का अनुरोध किया।
उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि सीधे किसानों की मांग खारिज कर उनके जख्माें पर नमक छिड़कने के बजाय कृषि मंत्री को आंदोलनकारी किसानों से बात कर समझने की कोशिश करनी चाहिए कि वह क्यों कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
बादल ने केंद्र सरकार से किसानों के दुख व गुस्से के प्रति संवेदनशील बनने की नसीहत देते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार एक तरह से किसानों से कह रही है कि लोकतंत्र में संवाद के लिए कोई जगह नहीं है।
उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री कृषि कानूनों को वापस लेने के मुद्दे पर चर्चा की संभावनाओं को तो नकार ही रहे हैं साथ में यह भी कह रहे हैं कि कृषि कानून किसानों के हित में हैं।
बादल ने आरोप लगाया, “ऐसा लगता है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार कार्पोरेट क्षेत्र की लाइन पर चलने को लेकर अड़ी हुई है जो कि न्यूनतम समर्थन कीमत प्रणाली और खाद्यान्न की सरकारी खरीद की व्यवस्था को समाप्त करना चाहता है।“
उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की संकट सुलझाने के लिए बात करने की अपील ठुकराने का और कोई कारण नहीं दिखता।
बादल ने कहा कि केंद्र सरकार शुरु से ही किसानों के दिल्ली सीमाओं पर चल रहे शांतिपूण्र व लोकतांत्रिक आंदोलन को दबाने के लिए जो कर सकती थी कर रही है।
उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी किसान कृषि कानूनों को वापस लेने के अलावा और किसी मुद्दे पर बात नहीं करने वाले और यह केंद्र के सामने शुरू से स्पष्ट है इसलिए वह फिर से कृषि मंत्री से अनुरोध करेंगे कि आंदोलनकारी किसानों से बिनाशर्त वार्ता करें और कृषि समुदाय के हितों में उनकी मांगें मानें।