तालिबान ने अमेरिकी और ऑस्ट्रेलियाई बंधक का वीडियो जारी किया
अफगान तालिबान ने आज एक वीडियो जारी किया जिसमें एक अमेरिकी और एक ऑस्ट्रेलियाई बंधक अपने देश की सरकारों से रिहाई के लिये तालिबान से वार्ता करने की गुहार कर रहे है;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-22 11:17 GMT
काबुल। अफगान तालिबान ने आज एक वीडियो जारी किया जिसमें एक अमेरिकी और एक ऑस्ट्रेलियाई बंधक अपने देश की सरकारों से रिहाई के लिये तालिबान से वार्ता करने की गुहार कर रहे है इन बंधको की पहचान काबुल के अमेरिकन विश्वविद्यालय के शिक्षक केविन किंग और उनके ऑस्ट्रेलियाई सहयोगी टिमोथी वीक्स के रूप में हुई है।
इन दोनों को पिछले वर्ष अगस्त में विश्वविद्यालय के परिसर के पास से अगवा कर लिया गया है। सितंबर में, पेंटागन ने कहा था कि अमेरिकी सेना ने दोनों बंधकों को बचाने की कोशिश एक ठिकाने पर छापा मारा था लेकिन वे वहां नहीं मिले।