अफगानिस्तान में तालिबान आतंकवादियों ने 170 यात्रियों का किया अपहरण

तालिबान आतंकवादियों ने कुंदुज प्रांत को तखार से जोड़ने वाले राजमार्ग पर आज तीन बसों पर हमला कर 170 यात्रियों का अपहरण कर लिया;

Update: 2018-08-20 17:46 GMT

काबुल। तालिबान आतंकवादियों ने कुंदुज प्रांत को तखार से जोड़ने वाले राजमार्ग पर आज तीन बसों पर हमला कर 170 यात्रियों का अपहरण कर लिया।

समाचार एजेंसी खामा की रिपोर्ट के मुताबिक, कुंदुज सुरक्षा कमान्डमेन्ट के सुरक्षा निदेशक सफीउल्ला महजोन ने घटना की पुष्टि की और कहा कि यात्रियों को खानाबाद जिले से अगवा कर लिया गया। 

महजोन ने कहा कि यात्री काबुल जा रहे थे।

फिलहाल इस संबंध में विस्तार से जानाकरी उपलब्ध नहीं है।

यह घटना राष्ट्रपति अशरफ गनी द्वारा तालिबान को सशर्त युद्धविराम की पेशकश किए जाने के एक दिन बाद हुई है। 

Full View

Tags:    

Similar News