जैन मंदिर में टैलेंट शो का आयोजन
तोपखाना जैन मंदिर में बच्चो के टैलेंट शो का आयोजन किया गया
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-09-10 12:29 GMT
मेरठ। तोपखाना जैन मंदिर में बच्चो के टैलेंट शो का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता दीप्ति जैन ने की। टैलेंट शो में बच्चो ने अपनी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस मौके पर जैन धर्म पर आधारित नाटिका का मंचन किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं को जैन धर्म पर आधारित खेल प्रतियोगिताएं भाी कराई गई।
इस बीच प्रोग्राम में दीप्ति जैन, किरण जैन, शिखा जैन, पुष्पा जैन, कविता जैन, मंजू जैन, रिनी जैन, शैली जैन, नीलिमा जैन आदि शामिल हुए।